Contract Employees Latest News Today: एक झटके में छीन ली सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी / Image Source: File
शिंगणापुर: Contract Employees Latest News Today दुनियाभर के लोग शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर में स्थित शनि देव की पूजा करने आते हैं। लेकिन शिंगणापुर में स्थित शनि मंदिर के कर्मचारियों पर साढ़े साती लगने की खबर सामने आ रही है। जी हां ‘श्री शनैश्चर देवस्थान’ ट्रस्ट ने ऐसा जो फैसला लिया वो कर्मचारियों के लिए साढ़े साती से कम नहीं है। दरअसल प्रबंधन ने ट्रस्ट के अलग—अलग विभागों में कार्यरत 167 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि नौकरी से निकाले गए 114 यानि 68 प्रतिशत कर्मचारी मुस्लिम हैं।
Contract Employees Latest News Today कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने को लेकर ‘श्री शनैश्चर देवस्थान’ ट्रस्ट के सीईओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्मचारियों पर यह कार्रवाई किसी धर्म या भेदभाव के आधार पर नहीं की गई है। प्रबंधन की तरफ से यह कार्रवाई लापरवाही किए जाने के चलते की गई है। ट्रस्ट के सीईओ की मानें तो ये कर्मचारी पिछले करीब 6 महीने से काम पर नहीं आ रहे थे, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रबंधन की ओर से पहले इनको नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब नहीं मिलने पर इनका वेतन रोक दिया गया था। वहीं अब इनकी छटनी कर दी गई है। यह छटनी दो चरणों में की गई है।
वहीं, ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौकरी से निकाने गए कर्मचारी शिक्षा, कृषि और कचरा प्रबंधन विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने ये भी बताया कि ये कर्मचारी पिछले 8-10 साल से संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कर्मचारियों की छटनी दो चरणों में की गई है। पहले चरण में 8 जून को कुछ कर्मचारियों को निकाला गया था और फिर 13 जून को कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बता दें कि इससे पहले ‘सकल हिंदू समाज’ नामक संगठन ने 14 जून को प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। संगठन ने मंदिर परिसर में गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की मांग की थी। आपको बता दें कि मई महीने का एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मंदिर में पेंटिंग का काम करता दिख रहा है। ऐसा कहा जाता है कि वह हिंदू नहीं है।