Contract Employees Regularization 2024 Update : नियमितीकरण की आस लगाए बैठे संविदा कर्मचारियों को लगा झटका.. अब नहीं होंगे परमानेंट, सामने आई ये वजह

Contract Employees Regularization 2024 Update : नियमितीकरण की आस लगाए बैठे संविदा कर्मचारियों को लगा झटका.. अब नहीं होंगे परमानेंट, सामने आई ये वजह

Contract Employees Regularization 2024 Update : नियमितीकरण की आस लगाए बैठे संविदा कर्मचारियों को लगा झटका.. अब नहीं होंगे परमानेंट, सामने आई ये वजह

Contract Employees Regularization News | Image Source: Customize IBC24

Modified Date: December 25, 2024 / 10:46 am IST
Published Date: December 25, 2024 10:45 am IST

लखनऊ। Contract Employees Regularization 2024 Update : नियमितीकरण और मानदेय में संतोषजनक बढ़ोतऱी की लंबे समय से मांग कर रहे यूपी में तैनात डेढ़ लाख से भी ज्यादा शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद प्रदेश सरकार के दो-टूक जवाब से निराश होना पड़ा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने साफ कह दिया कि यूपी के शिक्षामित्रों का न तो अभी मानदेय बढ़ेगा और न ही उन्‍हें नियमित किया जाएगा।

read more : Pakistan Attacks Afghanistan : हवाई हमलों से भड़का अफगानिस्तान, तालीबान सरकार ने पाकिस्तान को दे दी ये चेतावनी, टिकी दुनिया भर की निगाहें 

Contract Employees Regularization 2024 Update : बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सपा विधायक पंकज मलिक ने बेसिक शिक्षा मंत्री से पूछा था कि सरकार यूपी के डेढ़़ लाख शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने और उन्हें नियमित करने को लेकर क्‍या विचार कर रही है?

 ⁠

20 हजार शिक्षिकों ने छोड़ी नौकरी

बता दें कि यूपी में वर्तमान में करीब एक लाख 48 हजार शिक्षिक तैनात हैं। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक छात्र का अनुपात 1:30 होना चाहिए, लेकिन यह अनुपात 1:22 हो गया है। समान कार्य-समान वेतन की मांग कर रहे यूपी के शिक्षामित्र पिछले लगभग डेढ़ दशक से आंदोलन की राह पर हैं। करीब 20 हजार से ज्‍यादा शिक्षामित्रों ने मानदेय नहीं बढ़ाने और अन्‍य कारणों से नौकरी छोड़ दी है। शिक्षामित्र लंबे समय से मानदेय बढ़ाने और नियमित करने की मांग करते रहे हैं शिक्षामित्रों की संख्याबल के कारण ही शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि फिलहाल सहायक टीचर भर्ती की आवश्यकता नहीं है।

 

गौरतलब है कि साल 2001 में उत्‍तर प्रदेश में शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई थी। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 2013-14 में 1 लाख 78 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्‍यापक के पद पर समायोजित भी किया गया था। हालांकि, इस समायोजन के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। हाईकोर्ट ने 12 सितंबर 2015 को शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द करने का आदेश लदे दिया सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची। सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुनाते हुए समायोजन रद्द कर दिया था

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years