मिशनरी स्कूल में छात्रों के हाथ से राखी उतरवाकर कूड़ेदान में फेंका, मामले ने पकड़ा तूल

नाराज अभिभावकों ने सवाल किया कि 'फ्रेंडशिप डे' पर स्कूल को कोई आपत्ति नहीं है तो 'रक्षा बंधन' की राखी पहनने की अनुमति देने में क्या हर्ज है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 12:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Controversy erupts after rakhis dumped in dustbin: मेंगलुरु (कर्नाटक), 12 अगस्त । कर्नाटक के मेंगलुरु में एक ईसाई मिशनरी स्कूल में कुछ छात्रों को रक्षाबंधन की राखियों को कथित तौर पर उतारने और उन्हें कूड़ेदान में फेंकने के लिए मजबूर करने के बाद विवाद खड़ा हो गया है।

इस घटना के बाद कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ कुछ छात्रों के अभिभावकों ने शुक्रवार को कटिपल्ला में इन्फैंट मैरी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश में जुट गयी।

read more: उच्‍च न्‍यायालय ने मानहानि के मामले में पत्रकार की दोषसिद्धि को बरकरार रखा

Controversy erupts after rakhis dumped in dustbin: नाराज अभिभावकों ने सवाल किया कि ‘फ्रेंडशिप डे’ पर स्कूल को कोई आपत्ति नहीं है तो ‘रक्षा बंधन’ की राखी पहनने की अनुमति देने में क्या हर्ज है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ‘वंदनीय’ संतोष लोबो ने नाराज अभिभावकों से कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह हमेशा से ही ‘रक्षा बंधन’ पर्व का स्वागत करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह एक अच्छी परंपरा है।

read more: भारतीय राजनयिकों का दल अफगानिस्तान में दूतावास पहुंचा: जयशंकर