कोच्चि द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित पेंटिंग को लेकर विवाद, कलाकार ने अपने काम का बचाव किया

कोच्चि द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित पेंटिंग को लेकर विवाद, कलाकार ने अपने काम का बचाव किया

कोच्चि द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित पेंटिंग को लेकर विवाद, कलाकार ने अपने काम का बचाव किया
Modified Date: December 31, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: December 31, 2025 1:48 pm IST

कोच्चि, 31 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध कलाकार टॉम वट्टाकुझी ने बुधवार को कोच्चि द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित अपनी एक पेंटिंग में ‘क्राइस्ट लास्ट सपर’ (ईसा मसीह के अंतिम भोज) के चित्रण में छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज किया है।

एक दिन पहले कैथोलिक चर्च ने इस पेंटिंग की कड़ी आलोचना की थी जिससे विवाद उत्पन्न हुआ था।

एक टीवी चैनल से बातचीत में वट्टाकुझी ने कहा कि उक्त पेंटिंग द्विवार्षिक प्रदर्शनी के एक हिस्से ‘इड़म’ में प्रदर्शित की गई है। यह एक नाटक पर आधारित है और इसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली कोई बात नहीं है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कला को अपनी व्यक्तिगत दृष्टि से देखता है और उनके लिए ईसा मसीह लंबी दाढ़ी और लंबे बाल वाले व्यक्ति से कहीं अधिक हैं।

वट्टाकुझी ने कहा कि वे ईसा मसीह को हर उस व्यक्ति में देखते हैं जो दर्द और कठिनाइयों से गुजरता है। उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रेम और करुणा मेरी कलाकृतियों में भी दिखाई देती है।’’

कोच्चि द्विवार्षिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित वट्टाकुझी की पेंटिंग की ईसाई समुदाय के लोगों ने आलोचना की है।

इस पेंटिंग को लेकर आरोप है कि इसमें ईसा मसीह के अंतिम भोज का विकृत चित्रण किया गया है। आलोचकों ने यह भी कहा कि यह पेंटिंग कुछ साल पहले एक पत्रिका में भी प्रकाशित हुई थी तब भी उस पर आपत्तियां जताई गई थीं।

प्रदर्शनी के आयोजकों ने हालांकि इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, विरोध के बाद अधिकारियों ने उस ‘कन्वेंशन सेंटर’ को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया जहां यह पेंटिंग प्रदर्शित की गई थी।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में