CLOSED

India News Today Live Update 07 june : बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से रवाना…

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस : Coromandel Express departs from Shalimar station for the first time after the

India News Today Live Update 07 june : बालासोर ट्रेन हादसे के बाद पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से रवाना…
Modified Date: February 7, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: June 7, 2023 4:57 pm IST

नई दिल्ली । बुधवार को पश्चिम बंगाल के शालीमार से कोरोमंडल एक्सप्रेस भी तमिलनाडु के चेन्नई के लिए रवाना हुई। 2 जून को ओडिशा में तीन रेलों के बीच हुए एक्सीडेंट के बाद यह ट्रेन पहली बार पटरी पर दोबारा लौटी है। इस रेल हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। यह हादसा कई घरों को कभी ना मिटने वाले गहरे जख्म दे गया।  यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे।हादसे में 278लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़े :  Gariaband news: सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है माजरा 

ममता ने साधा निशाना

 ⁠

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर ट्रेन हादसे के बारे में कहा इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, इसे दबाया न जाए। क्यों यह रेल हादसाहुआ? आपने पुलवामा देखा था ना, क्या कहा था वहां के राज्यपाल ने, इसलिए सच सामने आना चाहिए। रेल हादसे की जांच न करके CBI की टीम 14-15 नगर निगम में घुस गई है, नगर उन्नय विभाग में घुस गई है। यह सब करके आप सच दबा नहीं सकते हैं।

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में