प्रदेश के इस जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 43 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप
corona explosion : हरिद्वार – देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना संक्रमण फैलाता नजर आ रहा है। एक ओर मंकीपॉक्स तो दूसरी ओर कोरोना वायरस से लोग भयभीत है। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेज हो रहे है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी हुई है। प्रदेश के हरिद्वार जेल में एक साथ 43 कैदी कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर जेल प्रशासन में हडकंप मच गया है। वहीं रिपोर्ट आने के बाद इन सभी कैदियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। हरिद्वार के सीएमओ ने बताया है कि जेल में 425 कैदियों का सैंपल लिया गया था जिसमें से 43 कोरोना पॉजिटिव आए है। राज्य सरकार द्वारा सैंपल लेने की कोई गाइडलाइन नहीं जारी हुई थी। काफी वक्स से कैदियों के सैंपल नहीं लिए थे जिसके बाद सैंपल लिए गए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
अभी तक सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं
corona explosion : कोरोना का प्रकोप उत्तराखंड में फिर से बढ़ रहा है मगर राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं, जिस कारण कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार जिला कारागार में इतनी बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद देखना होगा सरकार और जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाते हैं।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



