Corona Update : नहीं बरती सावधानी तो फिर देश भर में लगेगा लॉकडाउन! मौत के इन आंकड़ों ने फिर चौंकाया

Corona Update: कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्‍या 18 हजार से अधिक दर्ज हुई है।

Corona Update : नहीं बरती सावधानी तो फिर देश भर में लगेगा लॉकडाउन! मौत के इन आंकड़ों ने फिर चौंकाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 10, 2022 10:17 am IST

Corona Updates in hindi  : देश भर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्‍त होने का नाम नही ले रहा है। हर दिन नए मामलों बढ़ता दौर जारी है, कभी कोरोना संक्रमितों की संख्‍‍‍‍या में उछाल आ जाता है, तो कभी मामले कम सामने आने लगते है। कई तो चौथी लहर की आशंका जताई जाने लगती है तो कई बार यह भी कहा जाता है कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो फिर से पहले जैसे हालात हो सकते हैं।

कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। आज की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्‍या 18 हजार से अधिक दर्ज हुई है।

read more: पीरियड में पहली पसंद है ये अंडरवियर, अब मार्केट में एक-एक पीस के लिए मची मारामारी, यहां की महिलाएं फैन है इसकी 

 ⁠

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,257 नए मामले सामने आए हैं। 14,553 लोग ठीक हुए है व कोरोना से 42 लोगों की मृत्यु हुई है।

यह है कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा :

कुल मामले : 4,36,22,651

सक्रिय मामले : 1,28,690

कुल रिकवरी : 4,29,68,533

कुल मौतें : 5,25,428

read more: Weather today: प्रदेश के इन 25 जिलों में आज जमकर बरसेगें बादल, कई इलाकों में पानी भरने के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी..देखें

कोरोना वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा :

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,32,777 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86.66 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन भी हो रहा है और अब तक कुल 1,98,76,59,299 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। तो वहीं, पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 10,21,164 डोज लगाई गई है।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के हर दिन मिल रहे नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com