तेलंगाना : जुबली हिल्स विधानसभा उचुनाव के लिए मतगणना शुरू
तेलंगाना : जुबली हिल्स विधानसभा उचुनाव के लिए मतगणना शुरू
हैदराबाद, 14 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शुरू हुई।
अधिकारियों ने सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की। मतगणना 10 चरणों में पूरी होगी।
उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को हुए मतदान में 48.49 प्रतिशत वोट पड़े थे। कुल पात्र मतदाताओं की संख्या 4.01 लाख थी जबकि 1.94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के लिए सुरक्षा सहित व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस वर्ष जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट पर एल. दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि गोपीनाथ की पत्नी सुनीता बीआरएस उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव हैं। उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) का भी समर्थन प्राप्त है।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook



