केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना शुरू

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना शुरू

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना शुरू
Modified Date: December 13, 2025 / 08:53 am IST
Published Date: December 13, 2025 8:53 am IST

तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर (भाषा) केरल में दो चरण में हुए 1,199 स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और फिर ईवीएम के जरिए डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई।

मतगणना 244 केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में जारी है।

 ⁠

तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और वडाकारा सहित कुछ मतगणना केंद्रों पर बूथ एजेंट और उम्मीदवारों को प्रवेश देने को लेकर कुछ समस्याएं सामने आईं।

इन नतीजों से केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतक दलों और गठबंधनों के प्रचार अभियान की दिशा तय होगी।

चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में