कर्नाटक में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर मतगणना जारी | Counting underway in one Lok Sabha and two Assembly seats in Karnataka

कर्नाटक में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर मतगणना जारी

कर्नाटक में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर मतगणना जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 2, 2021/5:44 am IST

बेंगलुरू, दो मई (भाषा) कर्नाटक में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव की मतगणना जारी है।

बेलगाम लोकसभा क्षेत्र और मास्की तथा बसवकल्याण विधानसभा क्ष्रेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। बेलगाम सीट पर 10 उम्मीदवार तथा बसवकल्याण सीट पर 12 और मास्की विधानसभा सीट पर आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतगणना कड़ी चौकसी के बीच सुबह आठ बजे आरंभ हुई।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस ने राजनीतिक जुलूस निकालने और समूह में एकत्र होकर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है।

चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि निर्वाचन अधिकारियों, मतगणना एजेंट, चुनाव कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और प़त्रकारों के मतगणना केंद्रों में दाखिल होने के लिए उनके पास आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

आयोग ने मतगणना केंद्रों के बाहर कार्यकर्ताओं के जमा होने पर भी रोक लगाई है।

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय सुरेश अंगड़ी के निधन के कारण बेलगाम लोकसभा क्षेत्र तथा कांग्रेस विधायक बी नारायण के निधन की वजह से बसवकल्याण में उप चुनाव हुआ। दोनों की नेता की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई।

मास्की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रहे पार्थपागौड़ा पाटिल को अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हुआ है।

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)