देश का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड! इसने लगाया 28 बैंकों को 22,842 करोड़ का चूना, नीरव मोदी-माल्या से भी बड़ी लूट

देश में फिर से एक बड़ा बैंकिंग फ्रॉड सामने आया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने FIR दर्ज की है। ABG शिपयार्ड के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि करीब 22 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है,

देश का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड! इसने लगाया 28 बैंकों को 22,842 करोड़ का चूना, नीरव मोदी-माल्या से भी बड़ी लूट

Country's biggest bank fraud

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 12, 2022 9:32 pm IST

Country’s biggest bank fraud

नई दिल्ली: देश में फिर से एक बड़ा बैंकिंग फ्रॉड सामने आया है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने FIR दर्ज की है। ABG शिपयार्ड के खिलाफ यह केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि करीब 22 हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है, सीबीआई अधिकारी ने बताया कि ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। कंपनी जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का कारोबार करती है, इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं।

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद भी पूरी नहीं हुई इस गांव को नगर पंचायत बनाने की मांग, कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने फिर शुरू की पहल

एबीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है, केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि एबीजी शिपयार्ड और उनके डायरेक्टर्स ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी और अश्विनी अग्रवाल ने बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।

 ⁠

SBI की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने उससे 2925 करोड़ रुपये कर्ज लिया था. जबकि ICICI से 7089 करोड़, IDBI से 3634 करोड़ से, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से 1614 करोड़, PNB से 1244 करोड़ और IOB से 1228 करोड़ रुपये का बकाया है।

यह भी पढ़ें: ईशान बने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय, नौ खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा

CBI ने इस मामले में अब आगे जांच शुरू कर दी है, सभी संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank Fraud) के साथ 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला बेहद चर्चित रहा था, नीरव मोदी की देश और विदेश में काफी संपत्तियां जब्त भी की जा चुकी हैं। उसे लंदन से भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश भी चल रही है, वहीं विजय माल्या (Vijay Mallya) पर भी करीब 9 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला भी सुर्खियों में हैं। उसे भी भारत प्रत्यर्पित करने की कवायद आखिरी चरण में है, इसी कड़ी में ये केस सबसे बड़ा फ्रॉड माना जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com