Telangana Cuople Private Videos: पति-पत्नी Live आकर करते थे सेक्स.. प्राइवेट पल को यादगार बनाने हर एक मोमेंट का करते थे वीडियो रिकॉर्ड

कपल अपने इस वीडियो को एप्प पर साझा करते थे और इन्हे यूजर्स की तरफ से भुगतान के तौर पर पैसे मिलते थे। वे अपने निजी पलों का लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।

Telangana Cuople Private Videos: पति-पत्नी Live आकर करते थे सेक्स.. प्राइवेट पल को यादगार बनाने हर एक मोमेंट का करते थे वीडियो रिकॉर्ड

Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts || Image- IBC24 File Image

Modified Date: June 27, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: June 27, 2025 10:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • पैसे के लिए निजी पलों का लाइव स्ट्रीम कर रहे थे।
  • कपल ने मास्क पहनकर अश्लील वीडियो ऐप पर डाले।
  • आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज।

Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts for Money: हैदराबाद: एक तरफ जहाँ पति-पत्नी अपने निजी पलों को हर हाल में प्राइवेट रखने की कोशिश करते है तो वही तेलंगाना में एक कपल को इसके उलट अपने ‘सेक्सुअल मोमेंट’ का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार गया है। दोनों मियाँ-बीवी इस काम को पैसे कमाने के फेर में अंजाम दे रहे थे।

Read More: Anupama 27 June 2025 Written Update: तोषु चुकाएगा अनुपमा के पैसे हड़पने की कीमत, आज के एपिसोड में बाबूजी लेंगे बड़ा फैसला 

Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts for Money: ये कपल अपने इस वीडियो को एप्प पर साझा करते थे और इन्हे यूजर्स की तरफ से भुगतान के तौर पर पैसे मिलते थे। वे अपने निजी पलों का लाइव स्ट्रीमिंग करते थे। इस दौरान वे मास्क पहने रहते थे। 47 साल का आरोपी पेशे से कार ड्राइवर है जबकि उसकी बीवी की उम्र करीब 37 साल बताई जा रही है। इस दंपत्ति ने अपना अपराध स्वीकार लिया है। दोनों पर आईटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown