Telangana Cuople Private Videos: पति-पत्नी Live आकर करते थे सेक्स.. प्राइवेट पल को यादगार बनाने हर एक मोमेंट का करते थे वीडियो रिकॉर्ड
कपल अपने इस वीडियो को एप्प पर साझा करते थे और इन्हे यूजर्स की तरफ से भुगतान के तौर पर पैसे मिलते थे। वे अपने निजी पलों का लाइव स्ट्रीमिंग करते थे।
Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts || Image- IBC24 File Image
- पैसे के लिए निजी पलों का लाइव स्ट्रीम कर रहे थे।
- कपल ने मास्क पहनकर अश्लील वीडियो ऐप पर डाले।
- आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज।
Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts for Money: हैदराबाद: एक तरफ जहाँ पति-पत्नी अपने निजी पलों को हर हाल में प्राइवेट रखने की कोशिश करते है तो वही तेलंगाना में एक कपल को इसके उलट अपने ‘सेक्सुअल मोमेंट’ का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार गया है। दोनों मियाँ-बीवी इस काम को पैसे कमाने के फेर में अंजाम दे रहे थे।
Couple Arrested for Livestreaming Sexual Acts for Money: ये कपल अपने इस वीडियो को एप्प पर साझा करते थे और इन्हे यूजर्स की तरफ से भुगतान के तौर पर पैसे मिलते थे। वे अपने निजी पलों का लाइव स्ट्रीमिंग करते थे। इस दौरान वे मास्क पहने रहते थे। 47 साल का आरोपी पेशे से कार ड्राइवर है जबकि उसकी बीवी की उम्र करीब 37 साल बताई जा रही है। इस दंपत्ति ने अपना अपराध स्वीकार लिया है। दोनों पर आईटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
The Hyderabad east-zone task force sleuths arrested a couple in Amberpet for allegedly live-streaming pornographic videos for money. https://t.co/zqFtXnXdmf
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) June 26, 2025
🚨 🚨 #BreakingNews Couple Arrested For Live Streaming Sexual Acts For Money In Telangana: Cops https://t.co/R7gfWwcEoW
In a shocking incident, a husband and wife were arrested for allegedly live streaming their sexual acts on a mobile app for money, police said on Thursday.
…— Instant News ™ (@InstaBharat) June 26, 2025

Facebook



