यह कहना आखिरकार राहुल गांधी को पड़ गया भारी, कोर्ट ने जारी किया समन

यह कहना आखिरकार राहुल गांधी को पड़ गया भारी, कोर्ट ने जारी किया समन

  •  
  • Publish Date - June 25, 2019 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के सहारे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खूब वाहवाही बटोरी थी, लेकिन अब उनको यह नारा भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल रांची की एक अदालत ने उन्हें समन जारी कर तीन जुलाई को पेश होने को कहा है। ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को लेकर स्थानीय अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज 20 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया गया था, जिस पर कोर्ट ने समन जारी किया है।

Read MNore: RBI और इस्तीफे, 7 महीने में दूसरा झटका, देखिए बड़े पदों पर इस्तीफों की लंबी फेहरिस्त

मामले में कोर्ट में 24 जून को सुनवाई हुई। केस दायर करने वाले अधिवक्ता ने अपने शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी के बयान से पूरा मोदी समाज आहत है।

Read More: कांग्रेस ने अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया प्रवक्ताओं पर बैन, टीवी डिबेट शो में नहीं होंगे शामिल

शिकायतकर्ता के अनुसार तीन मार्च 2019 को मोरहाबादी के उलगुलान रैली में भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि देश का चौकीदार चोर है। इस दौरान उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी आदि का भी नाम लेते हुए आपत्तिजनक बातें कही थी। बता दें कि बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी राहुल के चौकीदार चोर है बयान पर राहुल गांधी पर पटना के सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था।