रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार | court will decision against Dera Sacha Sauda chief

रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार

रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दोषी करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 23, 2017/6:28 am IST

 

दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है. गुरमीत राम रहीम पर साध्वी से रेप का आरोप लगा है. सीबीआई की विशेष अदालत ने ये फैसला सुनाया है. राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. गुरमीत राम रहीम की सज़ा पर 28 अगस्त को सुनवाई होगी. गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला सुनाने के बाद से समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी और कुछ चैनल के ओबी वैन में तोड़ फोड़ कर दी.

हाईकोर्ट ने पुलिस, प्रशासन मुस्तैद रहने को कहा है, साथ ये भी कहा है कि अप्रिय स्थिति में हथियार चलाने की नौबत आए तो संकोच न करें. हर हरकत की फोटोग्राफी की जाए 

 

72 घंटे तक इंटरनेट ठप

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर 72 घंटे तक इंटरनेट ठप कर दिया गया है और हरियाणा-पंजाब की 29 ट्रेनों के 74 फेरे रद्द कर दिए गए हैं। चंडीगढ़, पंचकूला आने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है। स्कूल-कॉलेज के साथ ही सभी सरकारी दफ्तर और एजेंसी के अलावा पब्लिक सेक्टर के ऑफिस भी आज बंद रहेंगे। हरियाणा के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर सभी तरह की मदद उपलब्ध कराने की बात कही है। वहीं अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। 

 

हरियाणा में अर्धसैनिक बलों के 15000 जवान तैनात

हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू

पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल संवेदनशील

कैथल, हिसार, फतेहाबाद और जींद संवेदनशील

हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

धारा 144 के कारण बस और रेल सेवा बाधित

पंचकुला में 1 लाख से ज्यादा समर्थक जुटे

समर्थकों को हटने के निर्देश, नहीं हटने पर होगी गिरफ्तारी