कोविड-19: दिल्ली में संक्रमण के 393 नए मामले, दो और लोगों की मौत, संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत

कोविड-19: दिल्ली में संक्रमण के 393 नए मामले, दो और लोगों की मौत, संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत

  •  
  • Publish Date - May 17, 2022 / 07:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत रही।

सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,01,128 हो गई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,198 हो गई। एक दिन पहले कुल 11,731 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 नए मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी, जबकि संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है। वहीं, सात मार्च को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई थी और चार मार्च को बीमारी के कारण चार लोगों की मौत की सूचना मिली थी।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश