कोविड-19 : देश में संक्रमण के 66 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,755 हुई

कोविड-19 : देश में संक्रमण के 66 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,755 हुई

कोविड-19 : देश में संक्रमण के 66 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,755 हुई
Modified Date: January 31, 2023 / 11:15 am IST
Published Date: January 31, 2023 11:15 am IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,785 हो गई है। 26 मार्च 2020 के बाद सामने आए यह सबसे कम दैनिक मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,740 लोगों की जान गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,755 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

 ⁠

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,50,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.48 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

भाषा साजन निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में