कोविड-19: कर्नाटक में 87 नए मामले सामने आए

कोविड-19: कर्नाटक में 87 नए मामले सामने आए

कोविड-19: कर्नाटक में 87 नए मामले सामने आए
Modified Date: June 2, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: June 2, 2025 10:18 pm IST

बेंगलुरु, 26 मई (भाषा) कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 17.2 प्रतिशत रही। इस दौरान राज्य में कुल 504 परीक्षण किए गए, जिनमें 464 आरटीपीसीआर और 40 आरएटी परीक्षण शामिल हैं।

इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

 ⁠

सोमवार शाम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से अब तक संक्रमण से पीड़ित चार रोगियों की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में