Covid-19 Active Cases in India: तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. 4 जून को 4300 से पार पहुंचे आंकड़े, राजधानी में 22 साल की लड़की समेत 44 की मौत
Covid-19 Active Cases in India: तेजी से पांव पसार रहा कोरोना.. 4 जून को 4300 से पार पहुंचे आंकड़े, राजधानी में 22 साल की लड़की समेत 44 की मौत
Covid-19 Active Cases in India/Image Credit:IBC24 File
- देश में 4302 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
- कोरोना से अब तक 44 लोगों की मौत
- संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं- एक्पर्ट
Covid-19 Active Cases in India: नई दिल्ली। देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। आज 4 जून को खबर लिखे जाने तक भारत में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4300 के पार हो गई है। वहीं, अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से कोरोना के केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
Read More: Musk Trump Tax Bill: ‘मैं अब इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता’.. ट्रंप के इस विधेयक पर फूटा एलन मस्क का गुस्सा, दे डाली ये बड़ी धमकी
देश में 4302 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
बता दें कि देश में अभी कुल 4302 एक्टिव कोरोना केस हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा कोविड केस केरल में सामने आए हैं, यहां अभी कुल 1373 एक्टिव केस हैं। वहीं, 9 लोगों की जान भी जा चुकी है। कर्नाटक में 324 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में 457 मामले एक्टिव हैं, जिसमें एक 22 साल की लड़की समेत 5 लोगों की मौत भी हुई है। यूपी मे कोरोना का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। राज्य में 201 एक्टिव केस हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 216, राजस्थान में 90 और गुजरात में 108 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब गुजरात में एक्टिव केस की कुल संख्या 461 हो गई है।
Read More: Ballia Crime News: भतीजे की बाहों में लिपटी हुई थी पत्नी, विरोध करने पर पति को मिली खौफनाक सजा, फिर जो हुआ…
संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं- एक्पर्ट
विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि, इस बार कोरोना के चार नए वैरिएंट पाए गए हैं, जिनपर वैक्सीन बेअसर साबित हो रही है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि, अगर चौथी लहर आती है तो वो 21 से 28 दिनों तक रहेगी। ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बहल का कहना है कि, ‘पहले कोविड-19 के मामले दो दिन में दोगुने हो जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। संक्रमण की दर अभी हल्की है।’ बता दें कि, WHO ने LF.7 और NB.1.8.1 वेरिएंट को संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना था। कोविड वैक्सीन के इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



