गुजरात में कोविड-19 मामलों की संख्या गिर कर पहली बार इस साल एकल अंक में पहुंची |

गुजरात में कोविड-19 मामलों की संख्या गिर कर पहली बार इस साल एकल अंक में पहुंची

गुजरात में कोविड-19 मामलों की संख्या गिर कर पहली बार इस साल एकल अंक में पहुंची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 19, 2021/10:07 pm IST

अहमदाबाद, 19 सितंबर (भाषा) पिछले नौ महीनों में पहली बार गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या रविवार को गिरकर एकल अंक पर आ गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

गुजरात में 30 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 14,605 ​​संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी।

विभाग ने कहा कि राज्य में रविवार को आठ नए मामले सामने आए, जिनमें से सूरत में चार, वडोदरा में तीन और वलसाड में एक मामले आए। गुजरात में संक्रमण का आंकड़ा 8,25,723 तक पहुंच गया। मरने वालों की संख्या 10,082 पर अपरिवर्तित रही और राज्य में चार सितंबर के बाद कोविड-19 से कोई नई मौत नहीं हुई।

रविवार को कुल 15 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गुजरात में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,15,505 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 रह गई है।

विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य में 2,52,407 लोगों को कोविड​​​​-19 का टीका लगाया गया, जिससे गुजरात में अब तक लगाई गई खुराक की संख्या बढ़कर 5,66,87,540 हो गई।

भाषा कृष्ण सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers