Covid-19 Cases in India

Covid-19 Cases in India: फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, मौतों ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में इतने लोग मिले संक्रमित

Covid-19 Cases in India: फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, मौतों ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में इतने लोग मिले संक्रमित

Edited By :   Modified Date:  January 12, 2024 / 02:55 PM IST, Published Date : January 12, 2024/2:55 pm IST

Covid-19 Cases in India: नई दिल्ली। देश में इन दिनों कोरोना पैर पसारे हुए है। लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के कुल 609 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, देशभर के 11 जनवरी तक 16 राज्यों से COVID-19 के JN.1 संस्करण के 971 मामले सामने आए हैं।

Read More: Congress On Ram Mandir: आलाकमान के अयोध्या नहीं जाने पर नाराज कांग्रेस नेता का बयान.. ‘जो नुकसान होना था हो चुका, अब चुनाव में नजर आएगा’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना की वजह से तीन कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। इनमें दो केरल और एक कर्नाटक में दर्ज की गई।

Read More: AKASH-NG Missile: दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगी नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल.. DRDO ने किया सफल परीक्षण, देखें इसकी विशेषताएं 

इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, कर्नाटक में सबसे अधिक 214 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (170), केरल (154), आंध्र प्रदेश (105), गुजरात (76) और गोवा (66) का नंबर आता है। तेलंगाना और राजस्थान में 32-32 जेएन.1 मामले दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 25, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, पश्चिम बंगाल में दो और उत्तराखंड में एक मामला सामने आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp