कोविड-19 टीका का संबंध बिना लक्षण वाले कम संक्रमण से है : अध्ययन

कोविड-19 टीका का संबंध बिना लक्षण वाले कम संक्रमण से है : अध्ययन

कोविड-19 टीका का संबंध बिना लक्षण वाले कम संक्रमण से है : अध्ययन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 7, 2021 1:30 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) अमेरिका के एक अस्पताल में फाइजर का कोविड-19 टीका लगवाने वाले लोगों में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण के कम लक्षण थे और उनमें बिना लक्षण वाले संक्रमण (एसिम्पटोमैटिक) भी कम थे।

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की पत्रिका में छपा शोध पहला ऐसा शोध है जो कोविड-19 फाइजर -बायोएनटेक टीकाकरण में संबंध को दर्शाता है और बिना लक्षण वाले कम संक्रमण को दिखाता है।

अमेरिका में सेंटर जूड चिल्ड्रेंस रिसर्च अस्पताल के डिएगो हिजानो ने कहा, ‘‘इसमें और शोध की जरूरत है, जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं है उन सहित अन्य लोगों में इसकी ज्यादा संभावना है कि टीकाकरण सार्स-कोव-2 के संचरण में कमी लाएगा।’’

 ⁠

अध्ययन सेंट जूड के 5217 लोगों पर किया गया जो 17 दिसंबर 2020 और 20 मार्च 2021 के बीच टेनेसी राज्य के दिशानिर्देशों के मुताबिक टीकाकरण के पात्र थे।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में