CP Radhakrishnan Oath Ceremony: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सी. पी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति मुर्मू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सी. पी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

CP Radhakrishnan Oath Ceremony/Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: September 12, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: September 12, 2025 11:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • सी. पी. राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद।

CP Radhakrishnan Oath Ceremony: नई दिल्ली: सी. पी. राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री से शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़, वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। आपको बता दें कि, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के कारण यह पद खाली हुआ था।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime News: बिलासपुर में महिला से 15 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, ट्रेडिंग ऐप में निवेश और प्रॉफिट का दिया था झांसा, मामला दर्ज..

ये दिग्गज हुए समरोह में शामिल

CP Radhakrishnan Oath Ceremony:  बता दें कि, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। एकनाथ शिंदे दिल्ली से पहुंचकर समारोह में शामिल हुए तो, अजित पवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। राष्ट्रपति भवन में कई राज्यों के प्रमुख मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के राज्यपाल राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इसके साथ ही कर्नाटक के राज्यपाल भी समारोह में उपस्थित रहे। इसके अलावा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Mungeli Vacancy 2025: मुंगेली में वन अधिकार प्रकोष्ठ के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन 

सी. पी. राधाकृष्णन ने चुनाव में हासिल की शानदार जीत

CP Radhakrishnan Oath Ceremony:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल किए थे और उनके उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। जानकारी के अनुसार, कुल 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले, जिसमें 752 वोट वैध रहे। इस जीत के बाद राधाकृष्णन ने इसे “राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत” बताया और कहा कि, वह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे। “यह हर भारतीय की जीत है। हमें अब विकास पर ध्यान देना होगा, न कि हर बात में राजनीति करनी होगी।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.