‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव’ पर भाकपा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया

‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव’ पर भाकपा ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भाकपा महासचिव डी राजा ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कई राष्ट्रीयकृत बैंकों का कथित तौर पर निजीकरण करने संबंधी प्रस्ताव का विरोध किया।

पत्र में राजा ने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार ने दो राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण करने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी बैंक का निजीकरण हमारी अर्थव्यवस्था और जनता के हित में नहीं है, इसलिए हम इसको लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हैं।’’

राजा के मुताबिक, कई निजी बैंकों की विफलता एक प्रमुख कारण था, जिसकी वजह से उनका राष्ट्रीयकरण किया गया।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप