CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh || नम्बाला केशव राव समाचार

Nambala Keshav Rao Encounter: नक्सलियों के समर्थन में उतरी वामपंथी पार्टियां.. खूंखार माओवादी नेता केशव राव मुठभेड़ की CPI (M) ने की निंदा, जारी किया स्टेटमेंट

मित शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और हमारे लोगों के लिए शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”.

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 04:35 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में टॉप नक्सली नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू मारा गया।
  • ऑपरेशन में 27 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद; सरकार ने जवानों की सराहना की।
  • CPIM ने मुठभेड़ की निंदा की, बातचीत रोकने को बताया फासीवादी मानसिकता।

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की पुलिस और डीआरजी फोर्स ने नक्सल उन्मूलन अभियान में बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में जवानों में नक्सलियों के टॉप लीडर और महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू को मार गिराया। इसके साथ ही एनकाउंटर में कुल 27 नक्सली भी ढेर कर दिए गये। इस ऑपरेशन में शामिल दो जवान भी शहीद हुए है।

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

केशव राव के मौत पर केंद्र और राज्य की सरकार ने राहत की सांस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल जवानों की जमकर तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी। नम्बाला केशव राव पर करीब डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित था। गणपति के बाद वह प्रतिबंधित वामपंथी उग्रवादी संगठन का महासचिव बनाया गया था। करीब तीन दशक बाद पुलिस ने किसी महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है।

हालांकि एक तरफ जहां नक्सल उन्मूलन के प्रयासों को लेकर देशभर में पुलिस और सरकार की तारीफ हो रही है तो वही वामपंथी संगठन सीपीआई (एम) ने इस मुठभेड़ की निंदा की है। पार्टी की तरफ से इस बारें में आधिकारिक प्रेसनोट भी जारी किया गया है।

क्या लिखा सीपीआई (एम) ने?

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: अपने प्रेसनोट में सीपीआई (एम) ने नम्बाला केशव राव को मुठभेड़ में मार गिराने की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि, “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) छत्तीसगढ़ में अपने महासचिव नंबाला केशवराव सहित 27 माओवादियों की मुठभेड़ की कड़ी निंदा करती है। माओवादियों द्वारा बार-बार बातचीत की अपील को नज़रअंदाज़ करते हुए, केंद्र सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बातचीत के ज़रिए समाधान निकालने का विकल्प नहीं चुना है। इसके बजाय, वे हत्याओं और विनाश की अमानवीय नीति अपना रहे हैं।”

बताया गया ‘फासीवादी मानसिकता”

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: आपने प्रेस नोट में वामपंथी दल ने लिखा कि, “केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा समय-सीमा दोहराते हुए दिए गए बयान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा यह बयान कि बातचीत की कोई ज़रूरत नहीं है, एक फासीवादी मानसिकता को दर्शाता है जो मानव जीवन लेने का जश्न मनाता है और लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है।”

रोके जाये सभी ऑपरेशन

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: प्रेसनोट में वामपंथी दल ने लिख, “कई राजनीतिक दलों और चिंतित नागरिकों ने सरकार से बातचीत के अनुरोध पर विचार करने की अपील की है। माओवादियों की राजनीति के प्रति हमारे विरोध के बावजूद, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बातचीत के उनके अनुरोध को तुरंत स्वीकार करे और सभी अर्धसैनिक ऑपरेशन रोक दे।”

अमित शाह ने बताया था ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: नक्सलियों के खिलाफ मिली इस कामयाबी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इस बारें में ट्वीट करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी है। उन्होंने एक बार फिर से याद दिलाया है कि अगले साल के मार्च तक देशभर से नक्सलवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा।

“नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल हैं। नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”

Read Also: Israeli Embassy Employees Killed: दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की अमेरिका में गोली मारकर हत्या.. नेतन्याहू बोले, “आतंक के खिलाफ अकेला ही लडूंगा लड़ाई”

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

CPIM condemns encounter of dreaded Naxalites in Chhattisgarh: अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और हमारे लोगों के लिए शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”.