राजस्थान की सीकर सीट से माकपा के अमराराम जीते

राजस्थान की सीकर सीट से माकपा के अमराराम जीते

राजस्थान की सीकर सीट से माकपा के अमराराम जीते
Modified Date: June 4, 2024 / 06:09 pm IST
Published Date: June 4, 2024 6:09 pm IST

जयपुर, चार जून (भाषा) राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार अमराराम ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने यह सीट विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के तहत माकपा के लिए छोड़ी थी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार सीकर सीट पर माकपा के उम्मीदवार अमराराम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्वामी सुमेधानंद को 72,896 मतों से हराया।

अमराराम को 6,59,300 मत व सुमेधानंद को 5,86,404 मत मिले। उल्लेखनीय है कि 2019 के आम चुनाव में सीकर सीट पर भाजपा के सुमेधानंद ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 2,97,156 मत से हराया था।

 ⁠

भाषा कुंज पृथ्वी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में