Navratri 2023: देशभर में नवरात्रि की धूम, इस बार ‘साइकिल गरबा’ ने मोहा हजारों लोगों का मन, देखें रोमांच से भरा ये वीडियो…

Cycle Garba in Surat देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। चारों ओर खुशनुमा माहौल नजर आ रहा है। साइकिल गरबा का आयोजन किया गया।

Navratri 2023: देशभर में नवरात्रि की धूम, इस बार ‘साइकिल गरबा’ ने मोहा हजारों लोगों का मन, देखें रोमांच से भरा ये वीडियो…

Cycle Garba in Surat

Modified Date: October 16, 2023 / 08:10 am IST
Published Date: October 16, 2023 8:10 am IST

Cycle Garba in Surat: सूरत। देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। चारों ओर खुशनुमा माहौल नजर आ रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं नवरात्र का मौका हो और गुजरात का गरबा सुर्खियां ना बटोरे, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इसी कड़ी में नवरात्र उत्सव के दौरान सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा साइकिल गरबा का आयोजन किया गया। साइकिल गरबे की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें लोग एक हाथ से हैंडल संभाले हैं तो दूसरे हाथ में डांडिया है।

Read more: India vs Bangladesh World Cup 2023: बांग्लादेश के​ खिलाफ मैच खेलने पुणे पहुंची टीम इंडिया, 19 अक्टूबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें..

भारी संख्या में लोगों ने इस साइकिल गरबा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया क्योंकि साइकिल गरबा कर रहे लोगों का बैलेंस कमाल का था और वो इतने मस्त अंदाज में गरबा करते दिखे कि उनके बैलेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Read more: आज इन पांच राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, होगा धन लाभ

Cycle Garba in Surat: बता दें कि गुजरात का गरबा ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। नवरात्र की खुशियों को तो गरबा और भी ज्यादा खास बना देता है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में सहाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘केसरिया गरबा’ कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ‘युवा मंडल स्ट्रीट गरबा’ कार्यक्रम में भी शिरकत की। सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने ‘साइकिल गरबा’ का आयोजन किया, जो सबसे अलग गरबा कार्यक्रम दिखाई दिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में