तेलंगाना में 2025 के दौरान अपराध दर में 2.33 प्रतिशत की गिरावट: पुलिस महानिदेशक

तेलंगाना में 2025 के दौरान अपराध दर में 2.33 प्रतिशत की गिरावट: पुलिस महानिदेशक

तेलंगाना में 2025 के दौरान अपराध दर में 2.33 प्रतिशत की गिरावट: पुलिस महानिदेशक
Modified Date: December 30, 2025 / 04:55 pm IST
Published Date: December 30, 2025 4:55 pm IST

हैदराबाद, 30 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में वर्ष 2025 के दौरान अपराध दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में पिछले साल 2.34 लाख मामले दर्ज किए गए थे जबकि इस वर्ष 2.33 फीसदी की कमी के साथ यह आंकड़ा 2.29 लाख रहा।

मंगलवार को जारी पुलिस आंकड़ों के अनुसार, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो केंद्रीय समिति सदस्यों और 11 राज्य समिति सदस्यों सहित कुल 500 से अधिक नक्सलियों ने इस साल आत्मसमर्पण किया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी शिवधर रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत 1.67 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि 2024 में यह संख्या 1.69 लाख से अधिक थी। इस प्रकार बीएनएस के तहत मामलों में 1.45 प्रतिशत की गिरावट आई है।

 ⁠

अपहरण के मामलों में 25 फीसदी की कमी आई है और वर्ष 2024 में जहां 1525 मामले दर्ज किए गए थे वहीं 2025 में यह आंकड़ा 1145 रहा।

इसी तरह, दुष्कर्म के मामलों में भी 13 प्रतिशत से अधिक की कमी देखी गई। पिछले साल के 2,945 मामलों के मुकाबले इस साल 2,549 मामले दर्ज किए गए।

डीजीपी ने बताया कि साइबर अपराध के मोर्चे पर भी राज्य को सफलता मिली है। जहां राष्ट्रीय स्तर पर साइबर अपराधों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं तेलंगाना में इस साल इनमें तीन प्रतिशत की कमी आई है।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में