बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध इंसानियत का कत्लेआम : नकवी
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध इंसानियत का कत्लेआम : नकवी
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अराजकता और अपराध मानवीय मूल्यों के कत्लेआम की पराकाष्ठा है।
नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधकर चुनावी मैदान नहीं जीता जा सकता।
उनका कहना था कि कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दल चुनाव मैदान में पराक्रम के बजाय चुनाव आयोग से पंगे लेने की कोशिश करते हैं, जिस वजह उनकी दुर्गति हो रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बंगलादेश की स्थिति का हवाला देते हुए कहा,’बांग्लादेश में जुल्म-जुर्म का जमींदोज होना मुल्क, मानवता और किसी भी मज़हब को महफूज और मज़बूत रखने के लिए ज़रूरी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अराजकता और अपराध मानवीय मूल्यों के कत्लेआम की पराकाष्ठा है।’
भाषा हक पवनेश रंजन
रंजन

Facebook



