(तस्वीरों सहित)
कोलकाता, तीन अप्रैल (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जान गंवाने वाले जवान के परिजनों से पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बृहस्पतिवार को मुलाकात की।
सिंह पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में 22 मार्च को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में उप निरीक्षक सुनील कुमार मंडल (56) की मौत हो गई थी।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता एम दिनाकरन ने दिल्ली में कहा, ‘‘कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले हमारे बहादुर जवान के माता-पिता, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से डीजी ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि बल आज ही नहीं, बल्कि हमेशा परिवार के साथ खड़ा रहेगा।’’
कोलकाता में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ महानिदेशक ने बल के अधिकारियों को मंडल के परिजनों के संपर्क में रहने और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
सिंह विशेष रूप से गछूपरा गांव में मंडल के परिजनों से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए। पिछले महीने उन्होंने झारखंड में एक हेड कांस्टेबल के घर का दौरा किया था, जो फरवरी में छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में मारा गया था।
मंडल 193वीं सीआरपीएफ बटालियन की ‘गोल्फ’ कंपनी से जुड़े थे। वह 1991 में अर्धसैनिक बल में शामिल हुए थे।
भाषा पारुल
पारुल