सीयूईटी-स्नातक : 12 अभ्यर्थियों ने सभी 5 विषयों में 100 पर्सेंटाइल सामान्यीकृत अंक प्राप्त किए
सीयूईटी-स्नातक : 12 अभ्यर्थियों ने सभी 5 विषयों में 100 पर्सेंटाइल सामान्यीकृत अंक प्राप्त किए
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) स्नातक में 12 अभ्यर्थियों ने सभी 5 विषयों में 100 पर्सेंटाइल सामान्यीकृत अंक प्राप्त किए जबकि 104 उम्मीदवारों ने चार विषयों में इतने अंक प्राप्त किए। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीयूईटी- स्नातक के पहले संस्करण के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए।
घोषित परिणाम के अनुसार 21,159 उम्मीदवारों ने कम से कम एक विषय में 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए। 12,799 छात्राओं ने एक विषय में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है जबकि ऐसे छात्रों की संख्या 8360 रही।
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि हर उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान पर्सेंटाइल पद्धति के जरिए किया गया जिसमें एक विषय के लिए कई दिनों में छात्रों के प्रत्येक समूह के अंक प्रतिशत का उपयोग करके सामान्यीकृत अंकों की गणना की गई।
अंग्रेजी में सबसे अधिक 8,236 उम्मीदवार को 100 पर्सेंटाइल अंक मिले जबकि इस लिहाज से राजनीति विज्ञान दूसरे नंबर पर रहा जहां ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 2,065 रही। 1669 उम्मीदवारों के साथ बिजनेस स्टडीज तीसरे नंबर पर रहा।
इसके अलावा जिन विषयों में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1,000 से अधिक रही, उनमें जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान शामिल हैं।
पाराशर ने कहा, ‘भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा मेधा सूची तैयार की जाएगी, जो सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर अपनी काउंसलिंग के बारे में तय करेंगे।’
सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण जुलाई में शुरू हुआ और 30 अगस्त को संपन्न हुआ।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश

Facebook



