चक्रवात दित्वा: श्रीलंका में फंसे भारतीय नागरिकों को वायुसेना के विमान से तिरुवनंतपुरम लाया गया
चक्रवात दित्वा: श्रीलंका में फंसे भारतीय नागरिकों को वायुसेना के विमान से तिरुवनंतपुरम लाया गया
तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने चक्रवात दित्वा के कारण श्रीलंका में फंसे 200 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालकर रविवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार, कोलंबो से तिरुवनंतपुरम के लिए संचालित भारतीय वायुसेना का विमान शाम साढ़े सात बजे यहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि अन्य 135 भारतीयों के सी-130 जे विमान से रविवार देर रात तक यहां पहुंचने की उम्मीद है।
प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के आईएल-76 और सी-130जे वाहनों का उपयोग श्रीलंका में बचाव सामग्री और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बलों को पहुंचाने के लिए किया गया था तथा फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए भी इनका प्रयोग किया जा रहा है।
भाषा
सिम्मी पारुल
पारुल

Facebook



