दो दिन के भीतर भयंकर उफान पर रहेगा चक्रवाती तूफान ‘मौजा’, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
दो दिन के भीतर भयंकर उफान पर रहेगा चक्रवाती तूफान 'मौजा', मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी! Cyclone Mocha Update Today
भुवनेश्वर: Cyclone Mocha Update Today दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि की।
Cyclone Mocha Update Today उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कम दबाव का यह क्षेत्र यहां पर ही नौ मई को चक्रवात में बदल सकता है और बाद में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे बंगाल तथा अंडमान सागर के पूर्वी मध्य खाड़ी के इलाकों में 10 मई को चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।’’
Read More: NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश
यह शुरू में 11 मई तक उत्तर-उत्तर पश्चिम से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तथा उसके बाद फिर उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर में जो लोग हैं उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लौटने की सलाह दी जाती है, वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर के लोगों को नौ मई से पहले लौटने की सलाह दी जाती है।’’ उसने 8 मई से 12 मई तक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पास पर्यटन, तटीय गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया है।
Heavy to very heavy rainfall and Squally winds over Andaman & Nicobar Islands during 08th to 12th May pic.twitter.com/Adnqc8nU1w
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 7, 2023

Facebook



