Cyclone Remal: PM मोदी ने रेमल तूफान से निपटने बैठक में ली तैयारियों की समीक्षा, NDRF टीमों को भी तैनात रहने के दिए निर्देश |

Cyclone Remal: PM मोदी ने रेमल तूफान से निपटने बैठक में ली तैयारियों की समीक्षा, NDRF टीमों को भी तैनात रहने के दिए निर्देश

Cyclone Remal: PM मोदी ने रेमल तूफान से निपटने बैठक में ली तैयारियों की समीक्षा, NDRF टीमों को भी तैनात रहने के दिए निर्देश

Edited By :   Modified Date:  May 27, 2024 / 07:27 AM IST, Published Date : May 27, 2024/7:04 am IST

 Cyclone Remal: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी किया था। इस चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट पर है। तेजी से बढ़ रहा यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा गया। इस दौरान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। वहीं इस चक्रवात तूफान को देखते हुए पीएम मोदी ने एक हाईलेवल बैठक ली, जिसमें NDRF के महानिदेशक, मौसम विभाग के महानिदेशक भी मौजूद थे।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 May 2024: ब्रह्म योग से इन राशियों के लिए बने हैं धन वृद्धि के योग, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

आज भी होगी तेज बारिश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। मौसम कार्यालय के अनुसार, रेमल के उत्तर की तरफ बढ़ने व इसके अधिक प्रचंड होने होने की संभावना है। भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में सागर द्वीप और खेपुपाड़ा के बीच बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने की संभावना है। इस चक्रवाती तूफान के कारण प्रभावित तटवर्ती इलाकों में 110-120 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और यह गति 135 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं रेमल तूफान का तटीय इलाके में लैंडफॉल शुरु हो गया है। पश्चिम बंगाल में 135किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल शुरु हुआ, जिस वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, पेड़-खंबे उखड़े, मकान ढह गए। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आज भी लगातार बारिश होग।

Read More: बुधादित्य राजयोग से चमकेगा इन तीन राशि के जातकों का भाग्य, अटकर हुए काम होंगे पूरे, सैलरी में होगी वृद्धि

 Cyclone Remal: NDRF की टीमों को किया तैनात

बता दें कि इस रेमल तूफान को लेकर पीएम मोदी ने एक हाईलेवल बैठक की, जिसमें उन्होंने रेमल तूफान से निपटने  तैयारी की समीक्षा ली। जिसमें बताया गया कि सामान्य स्थिति की बहाली के लिए आवश्यक सहायता देगी। वहीं राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति को बंगाल सरकार के साथ नियमित संपर्क में है, जिसकी मदद से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस बैठक में अलग- अलग राज्यों के NDRF टीमों को भी तैनात रहने के निर्देश दिए है। बैठक में PM के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह सचिव मौजूद रहे। इसके साथ ही NDRF के महानिदेशक, मौसम विभाग के महानिदेशक भी इस बैठक में मौजूद थे।

Read More: #SarkarOnIBC24 : चुनावी शोर.. आखिरी दौर, मिशन पूर्वांचल पर PM मोदी, आखिर जनता किसे देगी अपना जनादेश? 

चलेगी तेज हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप  से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग से 140 किमी दक्षिण-पूर्व, बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ेगा और पार करेगा। इस चक्रवाती तूफान के कारण प्रभावित तटवर्ती इलाकों में 110-120 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी और यह गति 135 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Read More: बेमेतरा हादसे में 8 लोग लापता, सीएम ने कहा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगी सरकार 

 Cyclone Remal: बता दें कि, राज्य अधिकारियों ने सुंदरबन और सागर द्वीप सहित तटीय क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित आश्रय स्थलों में पहुंचाया है। अधिकारी ने बताया कि बचाव और राहत कार्य के प्रयासों को मजबूत करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 16-16 टीम तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp