जून से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी

जून से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी

जून से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी
Modified Date: May 7, 2025 / 01:19 am IST
Published Date: May 7, 2025 1:19 am IST

भुवनेश्वर, छह मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि जून से भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम के बीच नियमित आधार पर दैनिक उड़ान की शुरूआत होगी।

मांझी ने कहा कि यह उड़ान राज्य सरकार की ‘बिल्डिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क’ (बी-मान) योजना के तहत संचालित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मंदिर शहर से लेकर समुद्र तट तक – ओडिशा ने अपनी प्रगति के पंख फैलाए। इस परिवर्तनकारी विमानन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद। जून 2025 से भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम के बीच दैनिक उड़ानें शुरू होंगी…।’’

 ⁠

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में