पुलिस एनकाउंटर में बबली गैंग का खूंखार गैंगस्टर ढेर

पुलिस एनकाउंटर में बबली गैंग का खूंखार गैंगस्टर ढेर

पुलिस एनकाउंटर में बबली गैंग का खूंखार गैंगस्टर ढेर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 4, 2017 2:47 pm IST

यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें बबली कोल गैंग के हार्डकोर मेंबर शारदा कोल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है,, आपको बता दें चित्रकूट पुलिस को मानिकपुर के पास मटिहा के जंगलों में बबली कोल गैंग के होने की सूचना मिली, चित्रकूट एसपी ने तत्काल अपनी टीम के साथ घेराबंदी की जिसमें घंटों दोनों तरफ से फायरिंग हुई लंबे समय तक मुठभेड़ के बाद 12,000 का इनामी डकैत शारदा कोल मारा गया, गैंग के बाकी सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए शारदा कॉल के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है और यूपी पुलिस द्वारा इस पर 12000 का इनाम भी था आपको बता दें शारदा कोल बबली कोल गैंग का हार्डकोर मेंबर था इसके पहले ठोकिया और बलखड़िया जैसे गैंग में भी रहा है।

 

 ⁠

लेखक के बारे में