Dassault Claim on Rafale Jets: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के कितने विमान हुए ध्वस्त? अब राफेल बनाने वाली कंपनी ‘डसॉल्ट’ ने किया खुलासा, पाकिस्तान ने किया था ये दावा..

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पकिस्तान ने सोशल मीडिया के हवाले से दुनियाभर में यह अफवाह फैलाई थी कि, उनके वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है।

Dassault Claim on Rafale Jets: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के कितने विमान हुए ध्वस्त? अब राफेल बनाने वाली कंपनी ‘डसॉल्ट’ ने किया खुलासा, पाकिस्तान ने किया था ये दावा..

Did Pakistan shoot down India's Rafale jets || Image- Defence Security Asia

Modified Date: June 15, 2025 / 01:08 pm IST
Published Date: June 15, 2025 9:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • डसॉल्ट ने राफेल गिराए जाने का दावा नकारा
  • पाकिस्तान के पास नहीं है कोई ठोस सबूत
  • सोशल मीडिया अफवाहों पर टिका है पाक का दावा

Did Pakistan shoot down India’s Rafale jets?: नई दिल्ली: विश्वस्तरीय लड़ाकू विमान राफेल जेट्स तैयार करने वाली फ्रांस की डसॉल्ट ने पाकिस्तान के उन दावों के पोल खोल दी है जिसमें पड़ोसी देश ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने का दावा किया था।

Read More: Chhattisgarh Today Weather Report: छत्तीसगढ़ में ‘मानसून’ का वेलकम.. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, आप भी देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

Dassault Claim on Rafale Jets

डसॉल्ट ने साफ़ किया है कि, पाक एयरफोर्स की तरफ से विमान मार गिराए जाने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। ऐसा इसलिए क्योंकि राफेल के नुकसान का प्रमाण न तो भारत सरकार पास है और न ही डसाल्ट के पास। इस बारे में भारत सरकार ने भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। डसॉल्ट ने साफ किया है कि, नुकसान की पुष्टि के लिए ठोस सबूत का होना जरूरी है। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है।

 ⁠

क्या था पाकिस्तान  का दावा?

Did Pakistan shoot down India’s Rafale jets?: गौरतलब है कि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के हवाले से दुनियाभर में यह अफवाह फैलाई थी कि, उनके वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इस पर जब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने उनसे सबूत मांगे थे तब पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के ख़बरों का हवाला दिया था। इतना ही नहीं बल्कि भारत के हमलों से थर्राये पाकिस्तान ने युद्धविराम के बाद खुद के जीत का दावा करते हुए जश्न भी मनाया था। अपने झूठे दावों को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान ने आर्मी चीफ असीम मुनीर को पदोन्नत्ति देते हुए फील्ड मार्शल का दर्जा दे दिया था। हालाँकि डसॉल्ट के नए दावों ने पाक के हर एक दावों की कलई खोलकर रख दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown