Priyanka Gandhi on Swati Maliwal Assault Case : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम भी स्वाति मालीवाल के घर पर पहुंची है। स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और उनके साथ उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी अजंथिया चिपला पहुंचे है। अब इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
Priyanka Gandhi on Swati Maliwal Assault Case : आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का कहना है, “…अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं – चाहे वे किसी भी पार्टी की हों।” .दूसरी बात यह है कि AAP आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी.”
#WATCH | On AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal assault case, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, “…If any atrocity happens to any woman anywhere, we stand with the woman. I always stand with women – irrespective of which party they belong to. Secondly, AAP will… pic.twitter.com/w1yoAbEjGm
— ANI (@ANI) May 16, 2024
बता दें कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप अरविंद केजरीवाल के पीए पर ही लगा हुआ है। गुरुवार को अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लखनऊ पहुंचे हुए थे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव भी समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। हालांकि, पूरे वक्त वह गाड़ी में ही बैठे रहे लेकिन बाहर नहीं निकले।