December 2024 Bank Holiday List: दिसंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक.. परेशानी से बचने के लिए जल्द निपटा लें सभी जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

December 2024 Bank Holiday List: दिसंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक.. परेशानि से बचने के लिए यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

December 2024 Bank Holiday List: दिसंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक.. परेशानी से बचने के लिए जल्द निपटा लें सभी जरूरी काम, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

December 2024 Bank Holiday List

Modified Date: November 26, 2024 / 11:54 am IST
Published Date: November 26, 2024 11:54 am IST

December 2024 Bank Holiday List: नवंबर का महीना खत्म होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 4 दिन बाद साल का आखिरी महीना दिसंबर की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिसंबर में पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस महीने कोई बड़े त्योहार नहीं है पर आरबीआई द्वारा जारी की गई सूची में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।

Read More: HMD Fusion Price in India: Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, HD+ HID डिस्प्ले.. HMD ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें कीमत 

बता दें कि, नया महीना शुरू होने के चुछ दिन पहले RBI बैंकों में छुट्टियों की सूची जारी कर देता है। ऐसे मे इस बार दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टी भी शामिल है। मालूम हो कि सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।इस लिस्ट में शामिल छुट्टियों पर किसी राज्य में बैंक बंद होते हैं, किसी राज्य में खुले होते हैं, क्योंकि कुछ त्योहार राज्यवार मनाए जाते हैं। वहीं कुछ त्योहार पूरे देश में मनाए जाते हैं। यहां देखें छुट्टियों की सूची…

Read More: Eknath Shinde’s Resignation : एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा पत्र, फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद 

दिसंबर में बैंक अवकाश की लिस्ट (December 2024 Bank Holiday List)

 ⁠
  • 1 दिसंबर (रविवार) – (विश्व एड्स दिवस)
  • 3 दिसंबर (मंगलवार) – (सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस)
  • 8 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 10 दिसंबर (मंगलवार) – (मानवाधिकार दिवस)
  • 11 दिसंबर (बुधवार) – (यूनिसेफ जन्मदिवस)
  • 14 दिसंबर (शनिवार) – सभी बैंकों में अवकाश
  • 15 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 18 दिसंबर (बुधवार) – (गुरु घासीदास जयंती)
  • 19 दिसंबर (गुरुवार) – (गोवा मुक्ति दिवस)
  • 22 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 24 दिसंबर (मंगलवार) – (गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और क्रिसमस की पूर्व संध्या)
  • 25 दिसंबर (बुधवार) – (क्रिसमस) सभी बैंकों में अवकाश
  • 26 दिसंबर (गुरुवार) – (बॉक्सिंग डे और क्वांजा) सभी बैंकों में अवकाश
  • 28 दिसंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार सभी बैंकों में अवकाश
  • 29 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 30 दिसंबर (सोमवार) – (तमु लोसर)
  • 31 दिसंबर (मंगलवार) – (नए साल की पूर्व संध्या (New Year’s Eve)

बैंक बंद रहने पर घर बैठे होंगे ये काम

बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में