12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला सर्वश्रेष्ठ, छात्रों के हित में: मोदी

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला सर्वश्रेष्ठ, छात्रों के हित में: मोदी

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला सर्वश्रेष्ठ, छात्रों के हित में: मोदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 2, 2021 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि यह फैसला व्यापक विमर्श के बाद लिया गया है और यह सर्वश्रेष्ठ तथा छात्रों के हित में है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देशभर से मिली लोगों की महत्वपूर्ण राय के बाद छात्र हितैषी यह फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर कोविड महामारी के समय परीक्षा को लेकर चर्चा की थी और उसके बाद सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की।

 ⁠

इस घोषणा के बाद गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सहित कुछ अन्य राज्यों ने भी अपने यहां बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान किया। कुछ राज्यों ने कहा है कि वे इस संदर्भ में जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

परीक्षा रद्द करने को लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों की प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और छात्रों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

उन्होंने कहा कि यह साल छात्रों के लिए बहुत अस्त-व्यस्त रहा क्योंकि महामारी के कारण वे अपने घरों में सिमटकर रह गए और दोस्तों के साथ बहुत कम समय बिताने को मिला।

मोदी ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘जैसा कि आपने कहा, वर्तमान समय में यह सर्वश्रेष्ठ और छात्र हितैषी फैसला है।’’

प्रधानमंत्री ने एक शिक्षक के ट्वीट के जवाब में कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में