चेन्नई की ओर फिर मुड़ सकता है गहरे दबाव का क्षेत्र, चार जिलों में भारी बारिश के आसार

चेन्नई की ओर फिर मुड़ सकता है गहरे दबाव का क्षेत्र, चार जिलों में भारी बारिश के आसार

चेन्नई की ओर फिर मुड़ सकता है गहरे दबाव का क्षेत्र, चार जिलों में भारी बारिश के आसार
Modified Date: December 2, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: December 2, 2025 3:53 pm IST

चेन्नई, दो दिसंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र फिर से दक्षिण चेन्नई की ओर मुड़ सकता है, जिसके कारण राज्य की राजधानी सहित चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 40–60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की रफ्तार के साथ मध्यम गर्जन-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के नजदीक बना गहरा दबाव (चक्रवात ‘दित्वा’ के प्रभाव से) लगभग स्थिर बना हुआ है। यह उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तट से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है।

 ⁠

मौसम विभाग ने कहा, “अगले 12 घंटों में इसके धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ने और कमजोर होकर एक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की प्रबल संभावना है।”

रातभर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। चेन्नई के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है और शहर तथा उसके उपनगरों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटों में एन्नोर में सबसे अधिक 26 सेंटीमीटर, जबकि पल्लिकरणई में सबसे कम 10.5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भाषा

खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में