रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन के साथ जकार्ता में बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन के साथ जकार्ता में बातचीत की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन के साथ जकार्ता में बातचीत की
Modified Date: November 16, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: November 16, 2023 5:27 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को जकार्ता में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से संक्षिप्त बातचीत की और इस दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों तथा और अधिक सुरक्षित विश्व की दिशा में साझा प्रयासों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह बातचीत आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 10वीं बैठक (एडीएमएम-प्लस) से इतर हुई जिसमें सिंह और ऑस्टिन ने इस बारे में चर्चा की कि भारत और अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान की केंद्रीयता पर मिलकर किस तरह योगदान दे सकते हैं।

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (आसियान) 10 देशों का क्षेत्रीय समूह है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाता है।

 ⁠

एडीएमएम-प्लस में आसियान के 10 देशों के साथ इसके आठ संवाद साझेदार देश- भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और अमेरिका शामिल हैं।

एडीएमएम-प्लस के मौजूदा अध्यक्ष होने के नाते इंडोनेशिया बैठक की मेजबानी कर रहा है।

सिंह और ऑस्टिन ने एक सप्ताह पहले ही नयी दिल्ली में व्यापक बातचीत की थी।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने जकार्ता में मिले अवसर का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में हुई शानदार प्रगति की त्वरित समीक्षा करने में किया।

उन्होंने इस बारे में बातचीत की कि दोनों देश किस तरह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं।

भाषा

वैभव रंजन

रंजन


लेखक के बारे में