दिल्ली: इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोग घायल

दिल्ली: इमारत का हिस्सा ढहने से दो लोग घायल

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 05:04 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के जी.बी. रोड पर बुधवार को एक इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपराह्न दो बजकर 32 मिनट पर एक इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिली और बचाव दल को मौके पर भेजा गया।

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष इसमें घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

पवनेश