दिल्ली हवाई अड्डा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हवाई यात्रियों के लिए शुरू करेगा लग्जरी बस सेवा

दिल्ली हवाई अड्डा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हवाई यात्रियों के लिए शुरू करेगा लग्जरी बस सेवा

दिल्ली हवाई अड्डा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हवाई यात्रियों के लिए शुरू करेगा लग्जरी बस सेवा
Modified Date: September 5, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: September 5, 2025 7:20 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा)दिल्ली हवाई अड्डा का परिचालन कर रहे ‘डायल’ (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा को हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए लग्जरी बस सेवा मुहैया कराने के लिए फ्लिक्सबस से समझौता किया है।

डायल ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ यात्री मात्र 199 रुपये में इस लग्जरी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वर्तमान में, दिल्ली हवाई अड्डे के लगभग 20 प्रतिशत यात्री सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं… नई सेवा से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक प्रीमियम और विश्वसनीय विकल्प उपलब्ध होने से इस हिस्सेदारी में और वृद्धि होने की उम्मीद है।’’

उसने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

 ⁠

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), जीएमआर समूह के नेतृत्व वाला एक संघ है जो राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में