Delhi Assembly Elections Voting: दिल्ली में धीमी है मतदान की रफ़्तार.. दोपहर 3 बजे तक 46.55% वोटिंग, देखें अलग-अलग इलाकों का आंकड़ा
दोपहर तीन बजे तक राज्य के 46.55% मतदाताओं ने गई अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमे सबसे बेहतर आंकड़ा पूर्वी दिल्ली का हैं जहां अबतक सबसे ज्यादा 52.73% वोटिंग पूरा हो चुका है।
Delhi Exit Polls Results LIVE | Source : IBC24
Delhi Assembly Elections Voting Percentage : दिल्ली: राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। हालांकि मतदान का रफ़्तार काफी धीमी है। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों की माने तो दोपहर तीन बजे तक राज्य के 46.55% मतदाताओं ने गई अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमे सबसे बेहतर आंकड़ा पूर्वी दिल्ली का हैं जहां अबतक सबसे ज्यादा 52.73% वोटिंग पूरा हो चुका है। देखें अलग-अलग क्षेत्र के मतदान प्रतिशत
Delhi Assembly Elections Voting Percentage
सेंट्रल दिल्ली में 43.45 % वोटिंग
ईस्ट दिल्ली में 47.09% वोटिंग
नई दिल्ली में 43.10% वोटिंग
नार्थ दिल्ली में 46.31% वोटिंग
नार्थ-वेस्ट दिल्ली में 46.81% वोटिंग
शाहदरा में 49.58% वोटिंग
साउथ दिल्ली में 44.89% वोटिंग
साउथ-ईस्ट दिल्ली में 43.91% वोटिंग
साउथ-वेस्ट दिल्ली में 48.32% वोटिंग
वेस्ट दिल्ली में 45.06% वोटिंग
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55% मतदान हुआ। pic.twitter.com/wjWOejH5N6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025

Facebook



