नगर निगमों में 2500 करोड़ रुपये के ‘घोटाले’ को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा
नगर निगमों में 2500 करोड़ रुपये के ‘घोटाले’ को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने भाजपा नीत नगर निगमों में 2,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
सत्र शुरू होते ही आप के विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए और नारे लगाने लगे।
सदन में पार्टी के विधायकों ने नगर निगमों में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने वाला बड़ा पोस्टर भी लहराया।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी क्योंकि व्यवस्था बनाए रखने और कार्यवाही जारी रखने के उनके प्रयास के बाद भी आप के विधायक बैनर दिखाते हुए नारे लगा रहे थे।
भाषा स्नेहा शाहिद
शाहिद

Facebook



