Delhi Blast Update: दिल्ली आतंकी हमले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा, आतंकी मसूद अजहर की बहन ने सौंपी थी ये जिम्मेदारी

Delhi Blast Update: शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि डॉ. शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद के महिला संगठन “जमात-उल-मोमिनीन” की कमान सौंपने का जिम्मा दिया गया था।

Delhi Blast Update: दिल्ली आतंकी हमले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा, आतंकी मसूद अजहर की बहन ने सौंपी थी ये जिम्मेदारी

Delhi Blast Update, image source: itg

Modified Date: November 11, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: November 11, 2025 8:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में महिलाओं को आतंक के नए चेहरों के रूप में इस्तेमाल
  • सादिया ने सौंपी जिम्मेदारी महिला विंग की कमान
  • डॉ. शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद के महिला संगठन का ​जिम्मा

नई दिल्ली: Delhi Blast Update, दिल्ली ब्लास्ट की जांच के बीच आतंकी नेटवर्क की परते खुलते जा रही है। इस हादसे में एक नया और खतरनाक आतंक का चेहरा सामने आया है और वह है जैश-ए-मोहम्मद का महिला विंग। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शहीद को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि डॉ. शाहीन को भारत में जैश-ए-मोहम्मद के महिला संगठन “जमात-उल-मोमिनीन” की कमान सौंपने का जिम्मा दिया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,भारत में शाहीन का काम महिलाओं की भर्ती, ब्रेनवॉश और ऑपरेशन नेटवर्क तैयार करना था। यह नेटवर्क सोशल मीडिया के ज़रिए धीरे-धीरे विस्तार ले रहा था और स्थानीय समर्थकों की मदद से जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका था। एजेंसियों का मानना है कि शाहीन लगातार पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर्स से संपर्क में थी।

सादिया ने सौंपी थी जिम्मेदारी

खुफिया सूत्रों के अनुसार शाहीन शहीद को यह मिशन सौंपने वाली कोई और नहीं बल्कि सादिया अजहर थी- जो जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की बहन है और पाकिस्तान में महिला विंग की चीफ मानी जाती है। सादिया का पति यूसुफ अजहर वही आतंकी है, जो कंधार हाईजैक साजिश का मास्टरमाइंड था।

 ⁠

इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां की नजर डॉ. शाहीन के डिजिटल नेटवर्क, सोशल मीडिया कनेक्शन और संभावित सहयोगियों पर टिकी हुई है। यह खुलासा इस बात का संकेत है जैश अब भारत में महिलाओं को आतंक के नए चेहरों के रूप में इस्तेमाल करने की खौफनाक साजिश में लगा हुआ है।

दिल्ली ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत

आपको बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ था जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे के परखच्चे उड़ गए और स्ट्रीट लाइट्स तक टूट गई। इसके बाद सरकार ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com