Moradabad News: व्यापारी के घर फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर, ASP को भी लगी गोली

Moradabad News: जानकारी के मुताबिक, आसिफ के खिलाफ करीब 65 आपराधिक मुकदमे, जबकि दीनू के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों इंटरस्टेट अपराधी थे और लूट, हत्या, रंगदारी सहित गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।

Moradabad News: व्यापारी के घर फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर, ASP को भी लगी गोली
Modified Date: November 11, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: November 11, 2025 3:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी ढेर
  • पुलिस ने आसिफ टिड्डा और दीनू को मुठभेड़ में किया ढेर
  • मुठभेड़ में एसएसपी सतपाल अंतिल की जैकेट में लगी गोली
  • दोनों हिस्ट्रीशीटर मेरठ जिले के रहने वाले

Report — Abdullah khan

मुरादाबाद: Moradabad News, मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में 27 सितंबर को व्यापारी हाजी जफर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर उनके घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शातिर बदमाश आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए। यह वही घटना थी जिससे शहर के व्यापारियों और एक्सपोर्टर्स में दहशत फैल गई थी।

मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अनुसार, रंगदारी कांड में शामिल बदमाशों की पहचान आसिफ और दीनू निवासी जनपद मेरठ के रूप में हुई थी। दोनों अपराधियों की तलाश मेरठ एसटीएफ यूनिट और मुरादाबाद पुलिस संयुक्त रूप से कर रही थी। अदालत से इनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वॉरंट जारी हुआ था, जिसके बाद आसिफ पर 1 लाख और दीनू पर 50 हज़ार का इनाम घोषित था।

आसिफ के खिलाफ करीब 65 आपराधिक मुकदमे

जानकारी के मुताबिक, आसिफ के खिलाफ करीब 65 आपराधिक मुकदमे, जबकि दीनू के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों इंटरस्टेट अपराधी थे और लूट, हत्या, रंगदारी सहित गंभीर वारदातों में शामिल रहे हैं।

 ⁠

एक और वारदात की साजिश रच रहे ​थे दोनों

Moradabad News, आज सुबह इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि ये दोनों एक और वारदात की साजिश रच रहे हैं। इस पर मेरठ एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने भोजपुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एसएसपी सतपाल अंतिल और एडिशनल एसपी एसटीएफ की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित रहे।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस और एसटीएफ टीम ने राहत की सांस ली है।

बाइट: सतपाल अंतिल (एसएसपी मुरादाबाद)

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com