Bijapur News: लाल आतंक पर एक और बड़ा प्रहार! मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर की पत्नी मुठभेड़ में ढेर, मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज भी मारा गया
Bijapur Naxalite encounter News: सूत्रों के अनुसार इस एनकाउंटर में महिला नक्सली उर्मिला भी ढेर हो गई है। उर्मिला मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी है। वहीं खबर है कि मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बूच्चना भी मारा गया है।
- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
- मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बूच्चना भी मारा गया
- उर्मिला मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी
बीजापुर: Bijapur News, बीजापुर में जारी लाल आतंक पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है। आज नेशनल पार्क एरिया में 6 नक्सली ढेर किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस एनकाउंटर में महिला नक्सली उर्मिला भी ढेर हो गई है। उर्मिला मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर पापा राव की पत्नी है। वहीं खबर है कि मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बूच्चना भी मारा गया है। कल सुबह जिला मुख्यालय इन सभी नक्सलियों के शव लाए जाएंगे।
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
दरअसल, बीजापुर में नेशनल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं। इस ऑपरेशन में DRG और STF के जवान शामिल थे। बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली भागकर तारलागुडा मार्ग की ओर आ गए थे।
Bijapur News, बता दें कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादी मारे जाने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी साहित्य बरामद किए गए हैं।
नेशनल पार्क क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी
Bijapur News, मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी टीम तथा एसटीएफ के संयुक्त बल ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया था। सुबह करीब 10 बजे से नेशनल पार्क क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीमों को आसपास के इलाकों में भेजा गया है, ताकि भागे हुए नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इस अभियान को सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक सफलता बताया।
नेतृत्वविहीन और मनोबलहीन स्थिति में माओवादी संगठन
उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ उस समय हुई है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने सीमित ठिकानों तक सिमट चुका है।सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल और ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। बस्तर अंचल में इसे हाल के महीनों की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी सफलता माना जा रहा है।
सीएम साय ने X पर पोस्ट कहा अंतिम सांसे गिन रहा नक्सलवाद
बीजापुर में 6 नक्सली ढेर हुए है इस पर सीएम साय ने X पर पोस्ट किया है कि लाल आतंक के विरुद्ध अभियान जारी है। नक्सलवाद खत्म हो रहा है। अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।
लाल आतंक के विरुद्ध जारी है अभियान, खत्म हो रहा नक्सलवाद।
आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं।
यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 11, 2025
इन्हे भी पढ़ें:
- Mukesh Chandrakar Murder Case: पीड़ित पक्ष के वकील ने किया पुरजोर विरोध, हाईकोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज
- CG News: छत्तीसगढ़ के 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार, अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मिले 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
- Moradabad News: व्यापारी के घर फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर, ASP को भी लगी गोली
- Delhi Blast Effect on Pakistan: दिल्ली धमाके से दहला पाकिस्तान! बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, LoC से दूर रहने की चेतावनी

Facebook



