दिल्ली : अलीपुर से मिले शव की पहचान हुई

दिल्ली : अलीपुर से मिले शव की पहचान हुई

दिल्ली : अलीपुर से मिले शव की पहचान हुई
Modified Date: June 7, 2025 / 01:36 am IST
Published Date: June 7, 2025 1:36 am IST

नयी दिल्ली, 6 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर के एक सुनसान इलाके में जला हुआ शव मिलने के कुछ दिनों बाद, पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर ली है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान बुराड़ी निवासी संतोष कुमार (62) के रूप में हुई है। वह सेवानिवृत्त शिक्षक और प्रॉपर्टी डीलर थे।

पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी उर्मिला रानी ने बृहस्पतिवार को स्वरूप नगर थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि कुमार एक जून से लापता हैं।

 ⁠

पुलिस को शव अलीपुर के मुखमेलपुर में पुस्ता रोड पर एक सुनसान जगह पर पड़ा मिला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था, ‘ऐसा लगता है कि व्यक्ति के शरीर को आग लगाने से पहले उसके कान के पास गोली मारी गई थी। उसके कपड़े भी आंशिक रूप से जले हुए थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया गया।’

पुलिस ने कहा था कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

भाषा सुरेश अमित

अमित


लेखक के बारे में