दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्वच्छता अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन की योजना बनाने को कहा
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्वच्छता अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन की योजना बनाने को कहा
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को आगामी स्वच्छता अभियान पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में शहरी विकास मंत्री आशीष सूद और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने और उसका समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि स्वच्छता अभियान को प्रभावी एवं जनभागीदारी पर आधारित बनाया जा सके।’’
सूद ने ‘पीटीआई वीडियो सेवा’ से बातचीत के दौरान कहा कि स्वच्छता अभियान एक से 30 अगस्त तक चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘अभियान के पहले तीन दिनों में सरकारी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय अपना कचरा साफ़ करेंगे। मुख्यमंत्री भी अपने कार्यालय में सफ़ाई अभियान में भाग लेंगी।’
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विशेष दिनों में जेजे (झुग्गी-झोंपड़ी) बस्तियों की भी सफाई की जाएगी।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश

Facebook



